बलिया बेलौन ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता में बीएड, डीएलएड, बीसीए, डिग्री कॉलेज के छात्रों के बीच अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी क्विज प्रतियोगिता हुई. आंबेडकर टीम ने रतन टाटा टीम को परास्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. प्राचार्य शंखा चटर्जी, एचओडी अनजार आलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. संचालन मजहर आलम, महमूद हुसैन ने किया. क्विज प्रतियोगिता में करीब एक सौ छात्रों ने सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम ने बताया की इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन होने से छात्रों की प्रतिभा का पता चलता है. प्रतियोगिता में आंबेउकर ग्रुप के नूर सबा, सबिस्ता खातुन, रेहाना फात्मा, रीना आफरीन, जूही फात्मा, असफेना खातुन, रेहाना खातुन, कहकशां परवीन, मुस्कान खातुन, रूही परवीन, फात्मा बेगम, कृति प्रभा, सीरत फात्मा, बरखा कुमारी, नेहा कुमारी ने संतोषजनक प्रश्नों का उतर देते हुए ट्राफी पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता का सफल आयोजन में प्राचार्य शंखा चटर्जी, एचओडी अनजार आलम, एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम, इजहार आलम, अनसार आलम, डॉ मजहर सिद्दीकी, मजहर आलम, महमूद हुसैन, राजीव कुमार भगत, अजय कुमार यादव, विकास कुमार झा, तारिक़ राही, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है