हसनगंज बीआरसी भवन में शनिवार को महादलित, दलित व अल्पसंख्यक वर्गों के लिए संचालित अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा के लिए नवअक्षरों के प्राप्तांक और ग्रेडिंग के समेकन के लिए प्रश्न पत्र वितरण किया गया. शिक्षा सेवक जय प्रकाश मंडल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर महिलाओं को साक्षर बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना बेहद महत्वपूर्ण है. कहा कि परीक्षा के लिए तैयार किए गए प्रश्न पत्र सरल हैं. ताकि नवसाक्षर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल हो सकें. परीक्षा संचालन के लिए पूरे प्रखंड में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 1170 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. प्रश्न पत्र वितरण के दौरान अन्य शिक्षा सेवक भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

