कोढ़ा कोढ़ा क्षेत्र के महिनाथपुर पंचायत अंतर्गत दलित टोला में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व विधायक सुनीता देवी ने शुक्रवार को माई बहिन मान योजना को लेकर महिलाओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर महिलाओं से संवाद किया. योजना की जानकारी दी और कांग्रेस पार्टी की महिलाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया. पूर्व विधायक सुनीता देवी ने बताया कि माई बहिन मान योजना कांग्रेस पार्टी की महिला केंद्रित नीति का एक अभिन्न हिस्सा है. जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर, दलित, पिछड़ी और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है. इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को प्रति माह 2,500 की सहायता देने का वादा किया गया है. ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने कहा, हमारी सरकार बनने पर यह योजना प्राथमिकता के साथ लागू की जायेगी. महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक संबल देने का यह एक क्रांतिकारी कदम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है