15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी: बच्चों को पढ़ने के लिए घर में सुरक्षित स्थान उपलब्ध करायें

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी: बच्चों को पढ़ने के लिए घर में सुरक्षित स्थान उपलब्ध करायें

डंडखोरा प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया. इस संगोष्ठी मे अभिभावकों के समक्ष छात्रों को उपलब्ध पाठ्यपुस्तक, डायरी एवं टीएलएम किट की जानकारी दी गयी और इनके संरक्षण के उपाय बताये गये. मौके पर छात्रों को ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालय से दिये गये पाठ्य सामग्री के अध्ययन और अभ्यास को लेकर प्रेरित की गयी. बच्चो को घर में पढ़ाई के लिए एक अध्ययन कोना विकसित करने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया गया. ग्रीष्मावकाश को लेकर दिये गये गृह कार्य की जानकारी दी गयी और उसे पूरा करने के लिए अभिभावकों से सहयोग करने को कहा गया. अभिभावकों से पाठ्यपुस्तकों के मुख्य व पिछले पृष्ठों पर दिये नैतिक संदेशों के बारे में भी चर्चा की गयी. अभिभावकों से विद्यालय वातावरण सुधार के लिए सुझाव भी ली गयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में प्रधानाध्यापक लालबिहारी पासवान की देखरेख में संगोष्ठी आयोजित हुई. इस मौके पर अभिभावकों को सरकार द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराये गये संसाधन की जानकारी देते हुए नियमित रूप से विद्यार्थियों को विद्यालय भेजने की अपील की गयी. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष सूरज विश्वास, शिक्षक मनोज जायसवाल, रहमतुल्ला, मालती टुडू, रूपा कुमारी, ज्योति जया, कुमारी सुलोचना, ज्योति कुमारी, सबा तरन्नुम, नीलम कुमारी, अर्चना कुमारी, शीतल कुमारी मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel