17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोरलेन में अंडर पास में गड़बड़ी, दिघ्घी कटिहार के लोग परेशान

फोरलेन में अंडर पास में गड़बड़ी, दिघ्घी कटिहार के लोग परेशान

कटिहार सदर प्रखंड के कटिहार पंचायत के दिघ्घी कटिहार इलाका के हजारों लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शहर आने जाने का दो से तीन किलोमीटर का रास्ता को अब पांच से सात किलोमीटर तक की दूरी तय करना पड़ रही है. कटिहार पंचायत के चौहान टोला में स्थानीय लोगों के साथ दुर्गम सड़कों का जायजा लेने पहुंचे राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि साहिबगंज- मनिहारी कटिहार होते हुए पूर्णिया को जाने वाली फोरलेन सड़क निर्माण में एनएचएआई ने सड़क निर्माण में सर्विस लेन के दृष्टिकोण से स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी में डाल दिया है. चौहान टोला दिघी कटिहार तीलासी टपका आदि कई गांवों से जुड़े पंद्रह हजार से ज्यादा लोगों को पहले शहर में पहुंचने के लिए मात्र दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. एनएचएआई ने सड़क निर्माण में रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर यू टर्न दिया है. पूर्व में बने ग्रामीण सड़क को यू टर्न लेने में दो किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर की अंडर पास सड़क निर्माण करने की मांग की गई थी. बावजूद लोगों की परेशानियों को संज्ञान नहीं लिया गया. कुणाल ने कहा कि जिला प्रशासन इस दिशा में लोकहित में कार्रवाई करें. उन्होंने बताया कि यू टर्न के निकट फोरलेन से सटे कृषि उपयोगी छहर जो डेड है. उस पर सड़क निर्माण कर सर्विस लेन से जोड़ने के बाद दूरी दो किलोमीटर घट जायेगी. तभी लोगों के लिए सुविधा हो पायेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति में लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. कहा कि कृषि से कार्य से जुड़े छहर की अब इस इलाके में जरूरत नहीं है. खेतिहर जमीन अब आवासीय हो चुका है. लोगों ने घर बना लिया है. छहर फिलहाल कच्ची सड़क में बदल गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ प्रतिनिधि मंडल जिला पदाधिकारी से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत करायेंगे. इस अवसर पर राजा रंजन, प्रमोद चौहान, जय प्रकाश, सुजीत कुमार, गोलू चौहान, बबलू सिंह, सुदामा चौहान, महेश्वर चौहान, जितेंद्र चौहान, प्रदीप चौहान, विक्रम चौहान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel