– बारसोई नपं उपचुनाव के परिणाम घोषित, एसडीओ ने विजयी वार्ड पार्षद को दिया प्रमाणपत्र बारसोई नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या 6 एवं 8 के वार्ड पार्षद के रिक्त पद के लिए हुए मतदान की मतगणना सोमवार को प्रखंड सभागार में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. वार्ड- 6 से प्रियंका कुमारी तो वार्ड संख्या 8 से आरेफा खातून वार्ड पार्षद पद के लिए विजयी घोषित हुई. विजयी दोनों वार्ड पार्षद को एसडीओ दीक्षित स्वेतम ने जीत का प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 6 से प्रियंका कुमारी 417 मत लाकर विजयी घोषित हुई है. उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ममता देवी को 196 मत से पराजित कर दिया. ममता देवी को कुल 221 मत प्राप्त किया है जबकि, इसी वार्ड के अन्य दो प्रत्याशी निर्मला देवी को 25 एवं मानती भारती को भी 25 मत पर ही संतोष करना पड़ा. जबकि वार्ड संख्या आठ से आरेफा खाटून 412 मत लाकर विजई घोषित हुई. निकटतम प्रतिद्वंदी रुखसाना खातून 244 मत लाकर दूसरे नंबर पर रही. अन्य प्रत्याशी नुरअंगी खातून को सिर्फ 10 मतों पर ही संतोष करना पड़ा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, दंडाधिकारी, पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

