15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केबी झा कॉलेज में अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता की हो रही तैयारी

केबी झा कॉलेज में अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता की हो रही तैयारी

– सितम्बर-अक्टूबर माह में शतरंज प्रतियोगिता का होगा आयोजन – रजिस्ट्रेशन को लेकर सभी महाविद्यालय में भेजा गया है संदेश कटिहार पूर्णिया विवि की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता को लेकर केबी झा कॉलेज को शतरंज प्रतियोगिता के लिए आयोजन स्थल बनाया गया है. केबी झा कॉलेज में सितम्बर-अक्टूबर माह में होने वाली शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. शतरंज प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है. पांच अगस्त को प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने एक पत्र जारी कर छात्र- छात्राओं से अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपील की है. केबी झा कॉलेज के पीटीआई के प्रभार में कार्य कर रहे राहुल आनंद ने बताया कि अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत इस बार हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए केबी झा कॉलेज का चयन किया गया था. कॉलेज से इस खेल के लिए मैदान नहीं रहने को लेकर पूर्व में लिखित जानकारी उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद बैठक कर उसके जगह शतरंज प्रतियोगिता निर्धारित किया गया है. इसको लेकर वैसे छात्र छात्राएं जिन्हें खेलकूद प्रतियोगिता में दिलचस्पी है. उनलोगों से आईकार्ड ,नामांकन रसीद के साथ महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग में आवेदन देने को कहा गया है. टेबुल टेनिस के लिए महिला पुरूष, शतरंज के लिए महिला पुरूष, कबड्डी महिला पुरूष, ताइक्वांडो महिला पुरूष, एथलेटिक्स महिला पुरूष, कि्केट पुरूष एवं खो खो प्रतियोगिता के लिए महिला एवं पुरूष प्रतियोगिता के लिए चयन को लेकर आवेदन मांगा गया है. साथ ही सभी महाविद्यालयों से रजिस्ट्रेशन को लेकर संदेश भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel