कोढ़ा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत छह माह से अधिक तथा सातवें माह में प्रवेश कर रही गर्भवती महिलाओं की पारंपरिक विधि से गोदभराई की गयी. इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल, पोषण और स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारियां दी गयी. प्रखंड के फुलवरिया पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र फुलवरिया पश्चिम सहित मखदमपुर, पवई, मुसापुर, रामपुर, नगर पंचायत कोढ़ा समेत अन्य केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर एवं माथे पर लाल टीका लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका राज श्री एवं शशि सिन्हा भी मौजूद रही. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को विभिन्न व्यंजनों में शामिल सतरंगी फल, सूखे मेवे भेंट किए गये. साथ ही पोषक आहार के रूप में फल, हरी पत्तेदार सब्जियां एवं मेवों को स्लाट में सजाकर ग्रामीणों को पोषण के प्रति जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

