23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस सप्ताह पर पब्लिक-पुलिस वॉलीबॉल की चैंपियन बनी पुलिस टीम

पब्लिक एवं पुलिस के बीच वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज मंगलवार को शाम में हुआ.

एसडीपीओ सदर ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व शील्ड देकर किया सम्मानित

बरारी. बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर बरारी थाना परिसर में आयोजित पब्लिक एवं पुलिस के बीच वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज मंगलवार को शाम में एसडीपीओ सदर टू धर्मेन्द्र कुमार, बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ मनीष कुमार, जिला पार्षद गुणसागर पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. एम्पायर प्रो बिनोद प्रसाद यादव ने पब्लिक टीम के कप्तान संजीव कुमार गुप्ता एवं पुलिस टीम के कप्तान पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार को टॉस कराया. पुलिस टीम ने टॉस जीतकर साइड लिया. जबकि पब्लिक टीम ने सर्विस शुरू किया. बेस्ट ऑफ फाइव के मैच में प्रत्येक मैच 15 प्वाइंट का खेल में पुलिस टीम ने लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन मैच 15- 5, 15- 7 एवं 15 -12 के अंतर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. पब्लिक टीम ने एक मैच 15- 8 से जीता. तीन एक की बढ़त से पुलिस टीम विजेता बनी. विजेता टीम के कप्तान सह कोढ़ा अंचल निरीक्षक उमेश कुमार एवं उपविजेता टीम के कप्तान संजीव कुमार को एसडीपीओ सदर टू धर्मेन्द्र कुमार, बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ मनीष कुमार, जिला पार्षद गुणसागर पासवान ने ट्रॉफी दिया. पब्लिक टीम के अशोक मेहता, नीरज गुप्ता, अमर सिंह राठौर, डबलू गुप्ता, संजीव कुमार, मिथुन कुमार, पुलिस टीम के थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, छोटू कुमार, अभिषेक कुमार, विजय कुमार यादव, गौरव कुमार सहित खिलाड़ी को मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर राजीव भारती, संजय यादव, टिंकु यादव आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें