कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के जीआरपी चौक से चोरी हुई ई रिक्शा को पुलिस ने बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जीआरपी चौक से एक ई रिक्शा की चोरी हो गयी. पीड़ित ने इस संदर्भ में सहायक थाना में थाना कांड संख्या 1239/25 के तहत कांड दर्ज कराया. उक्त मामले में सहायक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर जांच प्रारंभ किया. अनुसंधान पदाधिकारी को सूचना मिली कि आरोपित ई रिक्शा को बेचने जा रहा है. उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित सुमित कुमार पिता रंजीत बिहारी मैथली टोला निवासी को चोरी के ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

