कटिहार मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बुधवार को विशेष समकालीन अभियान के तहत धीरज हत्याकांड के प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. मुफ्फसिल थाना के छींटाबाड़ी में एक युवक को जमीनी विवाद व पैसे की लेनदेन को लेकर गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. उक्त मामले को लेकर परिजन की शिकायत पर कांड संख्या-144/25 में नौ अपराधियों को नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कराया गया था.बीते माह पूर्व पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार भी किया था. कुछ अभियुक्त अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर थे. एसपी शिखर चौधरी के निर्देशानुसार पूरे जिला में गंभीर कांडों में फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा था. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार को सूचना मिली की मुफस्सिल थाना कांड संख्या 144/25 धीरज हत्याकांड के प्राथमिकी अभियुक्त पिंकू अंसारी उर्फ मुनाजिर अंसारी मिरचाईबारी आंबेडकर चौक में घूम रहा है. उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ अंबेडकर चौक के पास पहुंचे तो आरोपित पुलिस बल को देखकर भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया तथा पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर पिंकु अंसारी उर्फ मुनाजिर अंसारी पिता सज्जाद अंसारी, ड्राइवर टोला वार्ड नं-17 बताया. विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

