26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कटिहार के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

मुंगेर में आयोजित 36वीं राज्य क्योरोगी एवं 9वीं बिहार राज्य पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कटिहार के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है.

15 स्वर्ण पदक जीतकर राज्य में लाया तीसरा स्थान, जिले का बढ़ाया मान

कटिहार. 30 मई से एक जून तक इंडोर स्टेडियम फोर्ट ऐरिया मुंगेर में आयोजित 36वीं राज्य क्योरोगी एवं 9वीं बिहार राज्य पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कटिहार के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है. 40 सदस्यों वाली कटिहार जिला ताइक्वांडों टीम की ओर से 15 स्वर्ण, पांच रजत व दो कांस्य पर खिलाड़ियों ने कब्जा जमाकर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर कटिहार जिले का मान बढ़ाया है. मालूम हो कि 40 सदस्यों वाली कटिहार जिला ताइक्वांडो टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें बालक वर्ग के कोच आकाश कुमार एवं बालिका वर्ग के कोच राहुल कुमार दास थे. प्रतियोगिता में कटिहार जिला ताइक्वांडो टीम ने 15 स्वर्ण, 5 रजत पदक एवं 2 कांस्य पदक प्राप्त कर बिहार राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया. कटिहार जिला ताइक्वांडो टीम के शानदार प्रदर्शन पर कटिहार ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह (अंतरराष्ट्रीय रेफरी) उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, महासचिव शैलेंद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, कुमार गौरव, श्रेष्ठ राज, पुष्पेश कुमार, इमरान, मकसूद आलम, शिखा कुमारी एवं अन्य सभी सदस्यों के साथ-साथ कटिहार के सभी खेल प्रेमियों ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कटिहार से इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चार राष्ट्रीय स्तर के रेफरियों ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभायी. क्रमशः विकास कुमार यादव, शिव शंकर झा, ललन कुमार एवं सिमरन कुमारी रहें.

स्वर्ण पदक विजेता राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा

कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जितने भी स्वर्ण पदक विजेता हैं. वे सभी आगामी होने वाले राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार ताइक्वांडो टीम के सदस्य के रूप में अपनी-अपने प्रतिभागिता निभायेंगे. उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने वालों में क्रमशः अविनाश कुमार सहनी, सिमरन कुमारी, विकास कुमार सिंघम, क्यादू मंडल गुप्ता, अरमान, उद्धव कृष्ण, अद्विता आनंद, राज अमन, तन्वी कश्यप, अमन कुमार, आदित्य राज, दिव्यम कुमार, सिमरन शामिल हैं. जबकि रजत पदक प्राप्त करने वालों में क्रमशः हीरा कुमार, सानिया कुमारी, अनूप कुमार अनुपम, याशी कुमारी सिंह, स्वाति ठाकुर व कांस्य पदक प्राप्त करने वालों में क्यादू और युवराज सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel