30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएच 98 निर्माण से विस्थापित लोगों को स्वरोजगार का मिला प्रशिक्षण

एसएच 98 निर्माण से विस्थापित लोगों को स्वरोजगार का मिला प्रशिक्षण

बलिया बेलौन एसएच 98 कटिहार- बलरामपुर सड़क निर्माण कार्य से प्रभावित परिवारों के लिए लहगरिया में शुक्रवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 137 प्रभावित परिवारों को विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रभावित परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आजीविका के वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराना था. प्रशिक्षण में साबुन, सर्फ, फिनाइल, हार्पिक, मोमबत्ती आदि घरेलू उपयोग की वस्तुएं बनाने का व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया गया. बताया की सामग्रियों के निर्माण के लिए आवश्यक कच्चा माल आसानी से बाजार में उपलब्ध है. उत्पादन कर दुकानदार अपने घर से ही छोटा कारोबार शुरू कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा इन प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्हें जीविका से जोड़कर स्थायी रोजगार की दिशा में प्रेरित किया जायेगा. इससे कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने की संभावना बढ़ेगी. इस अवसर पर बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजर टेक्निकल अभिषेक कुमार, जूनियर इंजीनियर रजनीश रंजन, रोडिक कंसल्टेंट के उपेंद्र ब्रह्मचारी, फील्ड इंजीनियर पवन कुमार, शुभम कुमार शानू ने परियोजना से संबंधित तकनीकी जानकारी साझा की. एमजीसीपीएल के परियोजना प्रबंधक स्वप्न कुमार सिन्हा, बारसोई अंचलाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. परियोजना प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह, सत्यम कुमार, बमबम सिंह, अरविंद यादव, बाबर आलम और मोंटी कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को उनके अधिकारों, मुआवजे और पुनर्वास की प्रक्रिया से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel