9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मसाल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मसाल प्रतियोगिता का आयोजन

हसनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय हसनगंज खेल मैदान में सोमवार को बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अभियान के तहत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मसाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, मुखिया रानी देवी, बीआरसी लेखापाल विकास कुमार, डाटा ऑपरेटर सोनू कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रखंड प्रमुख नीलू देवी ने बताया कि यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस अभियान तहत बिहार के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. बच्चे प्रखंड स्तरीय खेल के बाद जिला व राज्य में अपने गांव का नाम रौशन करेंगे. इस प्रतियोगिता के माध्यम से अंडर 14 व अंडर 16 बालक बालिकाओं के खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास है. मअंडर 14 व अंडर 16 के बच्चे व बच्चियों का चयन किया गया है. जो बच्चों द्वारा बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर आगे की राह पर पहुंचने की शिखर को प्राप्त करेंगे. आगे जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तर पर चयनित बच्चे राज्य स्तर पर खेलने जायेंगे. विद्यालयों के बच्चों ने दौड़, कबड्डी आदि खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई. अधिकारियों, शिक्षको और जनप्रतिनिधियों ने विजेता घोषित हुए बच्चों को सम्मानित किया. मंच संचालन सहायक शिक्षक डॉ रंजीत कुमार कापड़ी ने किया. मौके पर पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुंवर, पूर्व मुखिया उस्मान गनी, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel