मनिहारी मनिहारी के सत्संग आश्रम कांटाकोश में सत्संग व ध्यान शिविर का समापन बुधवार को हुआ. महायोगी स्वामी कपिलदेव जी महाराज के 11वीं निर्वाण के अवसर पर 20 अगस्त से सत्संग व ध्यान शिविर शुरू हुआ था. कुप्पा घाट से स्वामी प्रमोद जी महाराज, अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज, स्वामी परमानंद जी महाराज, स्वामी गुरुप्रसाद जी महाराज, स्वामी रविन्द्र जी महाराज, स्वामी राजनाथ बाबा, स्वामी ओमप्रकाश बाबा, स्वामि राममूर्ति बाबा, स्वामी वैष्णावनन्द जी महाराज, स्वामी अनिलानंद, स्वामी धनंनजय वैष्णव, स्वामी प्रणव सत्यार्थी पहुंचे थे. सत्संग में संतो ने कहा कि सत्संग ही एक मात्र साधन है. सदबुद्धि, कीर्ति समेत सभी सदगुण प्राप्त होते है. सत्संग समापन पर भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर सरपंच मोनू यादव, मुरलीधर यादव, मिलन यादव, जनार्दन साह, किशन साह, सुजीत कुमार यादव, विधिचंद यादव, बिन्देश्वरी यादव, शंभु यादव, भोला पांडे, संजय पांडे, करण मानश, कुमार, द्वारिका प्रसाद यादव, अमीत यादव, पियूष यादव, सोनू यादव, संतोष कुमार आदि मौजूद थे. काफी संख्या में सत्संग प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

