कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने गरभैली पंचायत के एनएच 81 मनिया रेलवे स्टेशन से मधेपुरा गांव तक लगभग एक करोड रुपए की लागत से तथा मधेपुरा मुंडा टोला से चांय टोला तक लगभग सैतीस लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनने वाली लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क का शिलापट अनावरण व नारियल फोड़ कर कार्यारंभ किया. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पथों के जीर्ण-शीर्ण अवस्था में रहने के कारण लोगों को यातायात में काफी कठिनाई हो रही थी. इसके शीघ्र निर्माण से अब जहां रेल यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. मधेपुरा मुंडा टोला से चांय टोला तक पथ के निर्माण से ग्रामीण टोलों के बीच भी लोगों को बेहतर संपर्क सड़क उपलब्ध होगा. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सोनी सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, पंचायत के मुखिया गणेश मंडल, पूर्व मुखिया भोलानाथ विश्वास, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, राधा रमन सिंह, मंडल अध्यक्ष गौतम वर्मा, महामंत्री भुवन मंगल, प्रमोद मंडल, रंजीत मंडल, सुनील कुमार, दीपक कुमार, जयदीप कुमार मंडल, राजू कुमार मंडल, बलराम मंडल, आनंद कुमार, वार्ड सदस्य सीताराम मंडल के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है