आजमनगर प्रखंड में बेल्ट्रॉन के डेटा इंट्री ऑपरेटर संघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल में बेल्ट्रॉन से जुड़े डेटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आईटी महिला-पुरुष ऑपरेटर आशुलिपिक हड़ताल में शामिल हैं. हड़ताल से कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है. आजमनगर के बेल्ट्रॉन डेटा इंट्री ऑपरेटर अभिनव कुमार ने बताया पटना के गांधी मैदान में बिहार के कई जिलों एवं प्रखंड से एकत्र होकर अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा है. मांगों में मुख्य रूप से पदों का सृजन एवं उक्त सृजित पदों पर पदस्थापित कर्मियों को बिना किसी शर्त पदस्थापित कार्यालयों में समायोजित करने, सेवा वापसी समाप्ति से पूर्व अपील करने का प्रावधान सुनिश्चित करने, महंगाई को ध्यान में रखते हुए वेतन आदि शामिल है. कर्मियों ने कहा बेल्ट्रॉन के पत्रांक-18/24 दिनांक 09.01.2024 को रद्द करते हुए सेवा वापसी के बाद बिना किसी शर्त के पूर्व से प्राप्त हो रहे मानदेय तथा वरीयता के आधार पर पुनःनियोजन किये साथ ही चिकित्सीय, परिवहन, आवासीय, स्थानान्तरण भत्ता प्रदान करने, कर्मियों का पदस्थापन स्थानान्तरण उनके गृह जिला में किए जाने, सेवानिवृति के पश्चात ग्रेच्युटी के रूप में 20 लाख रुपए एकमुश्त राशि प्रदान करने की मांग सूची जारी करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है