12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली T20 World Cup टीम में जगह, अगरकर ने बताई असली वजह

Shubman Gill: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान तो हो गया, लेकिन कुछ फैसलों ने सभी को चौंका दिया. इसमें से एक फैसला वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का टीम से बाहर करना है. गिल पिछले कुछ समय से टी20 में निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं और यही बड़ी वजह है कि उन्हें टी20 उप-कप्तानी गंवानी पड़ी और टीम से भी बाहर होना पड़ा. हालांकि अगरकर ने गिल के बाहर करने के पीछे की वजह कुछ और बताई है.

Shubman Gill: यह एक बेहद चौंकाने वाली खबर है कि शुभमन गिल को भारत की टी20 आई टीम के उप-कप्तान पद से हटा दिया गया और 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में उन्हें कोई जगह नहीं मिली. पिछले दिनों गिल ने भारत की टी20 टीम में वापसी की और उन्हें उप-कप्तान बनाया गया, लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई चयन समिति ने उन्हें भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर कर दिया. गिल लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो जाएंगे. भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में गिल के चयन को लेकर काफी बहस छिड़ी थी, खासकर भारत की सलामी जोड़ी पर इसके प्रभाव को लेकर. टेस्ट और वनडे में गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी साबित की है, लेकिन टी20 बल्लेबाज के तौर पर उनमें आत्मविश्वास की कमी दिखती है, शायद चयन समिति ने भी यही महसूस किया होगा.

केवल कॉम्बिनेशन की वजह से गिल हुए बाहर

चयनकर्ताओं ने इस फैसले को टीम संयोजन से जोड़ा, जो भारत की दो विकेटकीपरों संजू सैमसन और वापसी कर रहे ईशान किशन की जरूरत से जुड़ा है. बीसीसीआई के चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने शनिवार को टीम की घोषणा के बाद कहा, ‘जाहिर है, शुभमन उप-कप्तान थे. वो टीम में नहीं हैं, इसलिए किसी और को उप-कप्तान बनाना होगा. पहले भी जब शुभमन टी20 मैच नहीं खेल रहे थे और टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और कई टी20 मैच आपस में टकराते थे, तब अक्षर उप-कप्तान थे. तो, ये तो उप-कप्तान की बात हो गई. निरंतरता की बात करें तो, आप फिलहाल अलग-अलग कॉम्बिनेशन पर विचार कर रहे हैं. अगर आपका विकेटकीपर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाला है, तो हमने सोचा था कि एक और विकेटकीपर रखा जाए, ताकि अगर कोई समस्या हो तो काम आ सके.’

बिना किसी गलती के जितेश शर्मा हुए बाहर

अगरकर ने आगे कहा, ‘फिलहाल, जितेश वहां थे. उन्होंने भी कुछ खास गलतियां नहीं की हैं. शुभमन के बारे में हम जानते हैं कि वो कितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं. शायद, अभी उन्होंने थोड़े रन बना लिए हैं. उनका टीम में न होना दुर्भाग्यपूर्ण है, पिछले विश्व कप में भी वो टीम में नहीं थे क्योंकि हमने अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमाए थे. दो विकेटकीपरों के साथ शुरुआत करना, यही हमारा लक्ष्य है और जाहिर है टीम प्रबंधन ही अंततः तय करेगा कि वे किस तरह के संयोजन का इस्तेमाल करेंगे. रिंकू के आने से टीम को थोड़ी और गहराई मिली है, मध्य क्रम को मजबूती मिली है. असल बात तो संयोजन की है. जब आप 15 खिलाड़ियों का चयन करते हैं तो किसी न किसी को तो बाहर बैठना ही पड़ता है और दुर्भाग्य से, इस समय गिल को बाहर बैठना पड़ रहा है.’

लगातार चोटिल भी हो रहे हैं गिल

यह भी ध्यान देने वाली बात है कि गिल हाल ही में चोटों से जूझ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें गर्दन में मोच आ गई थी, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और वे वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए. टी20 सीरीज के लिए उन्होंने वापसी की, लेकिन लखनऊ में चौथे मैच से पहले 4, 0 और 28 रन बनाकर गिल फिर से चोटिल हो गए. कल रात अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के निर्णायक मैच में उन्हें टीम से बाहर रखा गया. कुल मिलाकर अगरकर ने गिल की चोट को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और सब कुछ कॉम्बिनेशन की वजह से होने की बात कही. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संयोजन को लेकर अगरकर के दृष्टिकोण से सहमति जताई.

गिल का टी20 में प्रदर्शन

गिल का टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. दरअसल, जुलाई 2024 से अगस्त 2025 तक गिल ने भारत के लिए एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला. इसके बाद एशिया कप में वापसी करने पर भी गिल सात मैचों में सिर्फ 127 रन ही बना सके, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 था. ऑस्ट्रेलिया में भी गिल लय पकड़ने में नाकाम रहे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 132 रन ही बना पाए. दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. गिल के शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण भारत को वैसी विस्फोटक शुरुआत नहीं मिल पा रही थी जैसी अभिषेक शर्मा और सैमसन के साथ मिलती थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह.

Prabhat Khabar का नाम इस्तेमाल कर फैलाया गया Fake Statement? Mohan Bhagwat के नाम से वायरल पोस्ट

ये भी पढ़ें-

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार को कमान, गिल टीम से बाहर

इस दिन होगा T20 World Cup 2026 India squad का ऐलान, सैमसन की वापसी और रिंकू सिंह बाहर!

Video: कौन जीतेगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप? दिग्गजों के जवाब सुन हैरान रह जाएंगे आप

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel