14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इन 5 वजहों से युवाओं के बाल वक्त से पहले हो रहे सफेद, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

White Hair Causes: 20-30 की उम्र में बालों का सफेद होना क्यों बढ़ रहा है? तनाव, पोषण की कमी, जेनेटिक कारण समेत जानिए जवानी में सफेद बाल होने की 5 बड़ी वजहें.

White Hair Causes: आज के समय में 20–30 साल की उम्र में ही बालों का सफेद होना आम समस्या बनती जा रही है. कभी यह समस्या बढ़ती उम्र से जुड़ी मानी जाती थी, लेकिन अब युवाओं में भी तेजी से सफेद होते बाल देखने को मिल रहे हैं. विभिन्न मेडिकल रिपोर्ट्स की मानें तो जवानी में ही सफेद बाल के कारण लाइफस्टाइल से लेकर और मानसिक तनाव समेत कई कारण जिम्मेदार है. आइए जानते हैं, जवानी में बाल सफेद होने की 5 बड़ी वजहें कौन कौन सी है.

तनाव और मानसिक दबाव

भाग दौड़ भरी लाइफ में लगातार तनाव, चिंता और नींद की कमी होना समस्या हो जाती है. इसके कारण मानसिक समस्या तो झेलनी पड़ती ही है लेकिन साथ ही साथ इसका असर सीधा बालों की सेहत पर भी पड़ता है. तनाव के कारण शरीर में ऐसे हार्मोन निकलते हैं, जो बालों की जड़ों को कमजोर करते हैं और मेलानिन (बालों का प्राकृतिक रंग) बनने की प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं. यही वजह है कि कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं.

Also Read: क्रिसमस पार्टी में ये 5 ड्रेस के साथ एंट्री की तो सबकी नजरें टिकेंगी आ पर, ट्रेंड में हैं ये स्टाइलिश कपड़े

पोषक तत्वों की कमी भी बड़ी वजह

जंक फूड अनियंत्रित खानपान के बढ़ते चलन की वजह से लोग आजकल उन चीजों को खाना छोड़ देते हैं या फिर पसंद नहीं करते. इसमें प्रमुख है आयरन, विटामिन B12, विटामिन D, जिंक और कॉपर मिलने भोजन. और इन्हीं पोषक तत्वों की वजह से बाल समय से पहले सफेद हो जाते हैं. सही पोषण न मिलने पर बालों को रंग देने वाला पिगमेंट कमजोर पड़ जाता है.

जेनेटिक कारण

अगर माता-पिता या परिवार में कम उम्र में बाल सफेद होने की समस्या रही है, तो यह आनुवांशिक रूप से भी हो सकती है. ऐसे मामलों में व्यक्ति चाहे जितनी सावधानी बरते, फिर भी बाल जल्दी सफेद हो ही जाते हैं.

गलत लाइफस्टाइल और केमिकल प्रोडक्ट्स

धूम्रपान, शराब का अधिक सेवन, देर रात तक जागना भी बाल सफेद होने की मुख्य वजह है. इसके अलावा बालों पर ज्यादा केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स (हेयर डाई, स्ट्रेटनिंग, स्मूदनिंग) का इस्तेमाल भी बालों को नुकसान पहुंचाता है. इससे स्कैल्प कमजोर होती है और बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं.

हार्मोनल असंतुलन और स्वास्थ्य समस्याएं

थायरॉइड, ऑटोइम्यून डिजीज और कुछ क्रॉनिक बीमारियों की वजह से भी बालों का रंग जल्दी बदल सकता है. हार्मोनल असंतुलन मेलानिन के उत्पादन को प्रभावित करता है, जिससे ग्रे हेयर की समस्या बढ़ती है.

Also Read: New Year Party Outfit Ideas: न्यू ईयर ईव पर पहनें परफेक्ट वन पीस ड्रेस, दिखें स्टाइलिश और ग्लैमरस

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel