12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड में सर्दी-खांसी से राहत चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं चिकन नूडल्स सूप, 30 मिनट में रेडी

Chicken Noodle Soup: ठंड के मौसम में सर्दी-खांसी से राहत और शरीर को गर्म रखने के लिए चिकन नूडल्स सूप बेस्ट है. जानिए इसे आप घर पर 30 मिनट में कैसे आसान और हेल्दी तरीके से बना सकते हैं.

Chicken Noodle Soup: ठंड के मौसम में अक्सर लोग डिनर में हल्का और पौष्टिक खाना पसंद करते हैं. जो लाइट होने के साथ साथ स्वादिष्ट भी हो. ऐसे में चिकन नूडल्स सूप सबसे बेहतर विकल्प में से एक है. यह न सिर्फ शरीर को अंदर से गर्म रखता है, बल्कि सर्दी-खांसी और थकान में भी राहत देता है. चिकन से मिलने वाला प्रोटीन और सब्जियों के पोषक तत्व इसे हेल्दी फूड बनाते हैं. खास बात यह है कि इसे घर पर बेहद आसानी से तैयार किया जा सकता है. आइए जानते हैं, सर्दियों में चिकन नूडल्स सूप बनाने की आसान तरीका क्या है.

चिकन नूडल्स सूप के लिए जरूरी सामग्री

  • चिकन (हड्डी वाला)- 300 ग्राम
  • नूडल्स- 1 कप
  • प्याज- 1 बारीक कटा
  • गाजर- 1 बारीक कटी
  • पत्तागोभी- ½ कप
  • बीन्स- ½ कप
  • अदरक- 1 इंच (कद्दूकस किया हुआ)
  • लहसुन- 4–5 कली (बारीक कटी)
  • काली मिर्च पाउडर- स्वादानुसार
  • नमक- स्वादानुसार
  • सोया सॉस- 1 छोटा चम्मच
  • सिरका- ½ छोटा चम्मच
  • तेल या बटर- 1 बड़ा चम्मच
  • हरा प्याज- गार्निश के लिए

Also Read: Sugar Free Gajar ka Halwa Recipe: बिना चीनी के बनाएं हलवाई जैसा लजीज गाजर का हलवा

चिकन नूडल्स सूप बनाने का तरीका

  • सबसे पहले कुकर या गहरे बर्तन में चिकन को पानी, थोड़ा नमक और अदरक के साथ उबाल लें. जब चिकन अच्छे से गल जाए, तो उसे निकालकर छोटे टुकड़ों में काट लें और उसका स्टॉक अलग रख लें.
  • अब एक पैन में तेल या बटर गर्म करें. इसमें लहसुन और प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें. इसके बाद गाजर, पत्तागोभी और बीन्स डालकर 2–3 मिनट तक तेज आंच पर भूनें, ताकि सब्जियां कुरकुरी रहें.
  • अब इसमें चिकन डालें और उससे उबाल आने तक पकने दें. इसके बाद उबले चिकन के टुकड़े और नूडल्स डालें. अब नूडल्स गलने तक धीमी आंच पर पकाएं.
  • अंत में नमक, काली मिर्च पाउडर, सोया सॉस और सिरका डालकर अच्छी तरह मिलाएं. गैस बंद करें और ऊपर से हरा प्याज डालकर सूप सर्व करें.

Also Read: Aloo Koliwada Recipe: आलू से बनने वाली ये कुरकुरी रेसिपी खाने वाले का दिल जीत लेगी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel