मनिहारी मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने महुअर में पुल निर्माण का शिलान्यास किया. महुअर हाट से रामचंद्रपुर केवाला पथ में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा. स्थानीय लोगों ने विधायक को धन्यवाद दिया. ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से सात करोड़ 39 लाख 3 हजार 878 रूपये की लागत से पुल का निर्माण होगा. मौके पर अब्दुल मन्नान, संतोष मंडल आदि मौजूद थे. विधायक ने स्वास्थ्य उपकेन्द्र महुअर का भी निरीक्षण किया. उपकेन्द्र में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवा में सुधार को लेकर दिशा निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

