Shubman Gill: भारत ने आगामी 2026 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टी20 इंटरनेशनल टीम की घोषणा कर दी है. सबसे बड़े आश्चर्यों में से एक शुभमन गिल का टीम में न होना था, क्योंकि उनकी जगह अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम में न देखकर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर सचमुच हैरान रह गए. टीम पर चर्चा के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने इसे एक झटका बताया. गावस्कर ने यह स्वीकार करते हुए अपनी बात शुरू की कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. हाल ही में गिल के प्रदर्शन में आई गिरावट को स्वीकार करते हुए भी उन्होंने उनकी प्रतिभा पर जोर दिया. गावस्कर ने कहा कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. शानदार बल्लेबाज, जिन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है.
गावस्कर ने गिल को बताया शानदार बल्लेबाज
गावस्कर ने कहा, ‘मुझे पता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन कुछ मैचों में उन्हें संघर्ष करना पड़ा, लेकिन आप जानते हैं, अंत में प्रतिभा ही मायने रखती है. आप जानते हैं कि फॉर्म हमेशा कुछ समय के लिए ही होती है.’ पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने यह समझाने की कोशिश की कि लंबे समय बाद वापसी करने वाले बल्लेबाजों में टी20 फॉर्मेट में लय की कमी क्यों साफ नजर आती है. गावस्कर ने कहा, ‘वह भी लंबे समय बाद वापसी कर रहे थे. इसलिए जब वह लय में नहीं थे, तो यह समझना आसान है कि जब आप लय में नहीं होते हैं और आप खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खेल रहे होते हैं, जहां आपको लगातार आक्रामक बल्लेबाजी करनी होती है.’
गिल के लिए टी20 फॉर्मेट नया नहीं
गावस्कर का मानना था कि टाइमिंग सही न होने पर गिल का स्वाभाविक तरीका धीमा लग सकता है, भले ही यह फॉर्मेट उनके लिए अपरिचित न हो. उन्होंने कहा, ‘आप चाहे जितना भी कहें कि आप ऐसा खेल सकते हैं, लेकिन अगर आपकी स्वाभाविक प्रवृत्ति टेस्ट खेलने की है, तो वह टेस्ट खिलाड़ी ज्यादा हैं. आप देख सकते हैं कि उनकी स्वाभाविक प्रवृत्ति जमीन पर शॉट खेलने की है, यानी गेंद को घुमाते हुए शॉट लगाना. टी20 में रन बनाने वाले शॉट खेलना उनके लिए आसान नहीं होता. इसलिए उन्हें थोड़ी सी समस्या हुई, लेकिन वह वाकई बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. हमने उन्हें आईपीएल में देखा है, वह बहुत ही शानदार हैं. इसलिए टी20 फॉर्मेट उनके लिए कोई नई बात नहीं है.’
गिल को आखिर किसकी नजर लगी
गावस्कर ने यह भी बताया कि वह गिल और सूर्यकुमार यादव के साथ अहमदाबाद से वापस आए थे. उन्होंने कहा कि वह भी सूर्यकुमार यादव के साथ अभी-अभी अहमदाबाद से उसी फ्लाइट में वापस आ रहे थे. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने गिल को सलाह दी कि वह अपने परिवार के किसी बड़े सदस्य से बुरी नजर हटाने के लिए कहें. गावस्कर ने कहा, ‘जब हम उतर रहे थे और मुझे उम्मीद है कि शुभमन इसे सही भावना से लेंगे, क्योंकि मैं तो बस उनके लिए सबसे अच्छा ही चाहता हूं. मैंने कहा कि उन्हें जो चोटें लगी हैं, उनमें से कुछ थोड़ी अजीब हैं. जैसे गर्दन की चोट और फिर पैर की चोट. मैंने कहा, ‘घर पर किसी को बोलो नजर उतार दे.’ क्योंकि हम इसमें विश्वास करते हैं। हम मानते हैं कि कभी-कभी नजर लग जाती है.’
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह.
Prabhat Khabar का नाम इस्तेमाल कर फैलाया गया Fake Statement? Mohan Bhagwat के नाम से वायरल पोस्ट
ये भी पढ़ें…
शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली T20 World Cup टीम में जगह, अगरकर ने बताई असल वजह
Ishan Kishan को SMAT में खिताबी जीत का मिला इनाम, धाकड़ खिलाड़ी को बाहर कर मिली T20 WC टीम में जगह

