कटिहार. माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियमित रूप से प्रबंध समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे पत्र में निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कहा है कि बिहार विधान सभा के सदस्य कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह के द्वारा तारांकित प्रश्न के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया है कि राजकीयकृत, परियोजना एवं उत्क्रमित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंध समिति की बैठक नहीं होने के कारण विद्यालय का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. विभागीय अधिसूचना संख्या 389 दिनांक 03 03-2022 के द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कराने के संबंध में दिशा-निर्देश निर्गत है. इसलिए निर्देशित किया गया है कि संबधित विभागीय अधिसूचना के अनुपालन में प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक नियमित रूप से आहुत कराने का निदेश दें तथा इसकी समीक्षा अपने स्तर से सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है