17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश को वक्फ संशोधन बिल के विरोध में खड़ा होना चाहिए: पीके

नीतीश को वक्फ संशोधन बिल के विरोध में खड़ा होना चाहिए: पीके

– 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी जन सुराज कटिहार जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत एक दिवसीय दौरे पर रविवार को कटिहार पहुंचे. जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन बिल संबंधी पत्रकारों के सवाल पर कहा कि आजादी के बाद देश में रहने वाले सभी लोगों से वादा किया था कि यह देश उनके हिसाब से ही चलेगा. हमारे पुरखों ने इस देश को सेक्यूलर देश के रूप में संविधान में दर्जा दिया. यह भी कहा कि अगर किसी बात को लेकर संशोधन की जरूरत है तो उस समाज के लोगों को विश्वास में लिया जाना चाहिए. प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन बिल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार इस बिल का विरोध नहीं करेंगे तो अल्पसंख्यक समाज उन्हें माफ नहीं करेगा. नीतीश कुमार को पिछले 2015 के चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि उस चुनाव अगर अल्पसंख्यक समाज उन्हें वोट नहीं देता तो वो कहीं का नहीं रहते. प्रशांत किशोर यह भी कहा कि अगर नीतीश कुमार इस बिल का समर्थन करते है तो उनके साथ रहने वाले सभी मुसलमान नेता और कार्यकर्ताओं को इस पर विरोध जताते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में चुनाव है. इसलिए नवंबर तक अमित शाह और नरेंद्र मोदी का सिर्फ बिहार प्रेम ही दिखेगा. अब चुनाव तक हर केंद्रीय योजना का शिलान्यास बिहार से होगा. किसान सम्मान निधि का पैसा भी बिहार से भेजा जायेगा. अब चुनाव तक बिहार का गौरवशाली इतिहास ही दिखेगा. लेकिन नरेंद्र मोदी का ये प्रेम सिर्फ़ चुनाव तक ही दिखेगा. मोदी और शाह सिर्फ वहीं कैंप करते है. जहां चुनाव होते है. अभी बिहार में चुनाव है. बिहार पर फोकस है. उसके बाद मोदी-शाह का बंगाल और तमिलनाडु के प्रति प्रेम दिखेगा. उन्होंने कहा कि अमित शाह को बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए क्या किया है. अमित शाह को यह भी बताना चाहिए कि पिछले 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने बिहार में कितनी फैक्ट्रियां लगायी है. संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राज्य कोर कमेटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा, डॉ गाजी शारिक अहमद, जिला अध्यक्ष मंसूर आलम, ललन जी, डॉ गौतम, सीमा पूर्वे, हर्ष अग्रवाल आदि मौजूद थे. सत्ता मिली तो एक घंटे में हटेगा शराबबंदी कानून पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 30-35 वर्षों में बिहार में कोई राजनीतिक विकल्प नहीं था. इसलिए एक एक तबका राजद के से डर कर भाजपा को वोट करते है. जबकि दूसरी तबका भाजपा के डर से राजद-कांग्रेस को वोट करते है. लेकिन अब बिहार में जन सुराज के रूप में एक मजबूत विकल्प लोगों को मिल गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ कर दिया कि आने वाला विधानसभा चुनाव में जन सुराज बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में जन सुराज किसी भी राजनीतिक दल के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. अगर चुनाव में जन सुराज को बहुमत नहीं मिली तो वह विपक्ष में बैठना पसंद करेगी. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन शराबबंदी लागू नहीं है. शराबबंदी कानून की वजह से बिहार में एक लाख से अधिक वंचित एवं गरीब लोग जेल के भीतर है. जबकि अमीर लोग शराब को लेकर कभी जेल नहीं गये. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में जन सुराज को सत्ता मिली तो एक घंटे के अंदर पूर्ण शराबबंदी का कानून को निरस्त कर दिया जायेगा. बिहार में वोटों के धुर्वीकरण की संभावना नहीं प्रशांत किशोर ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी पर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में चल रही ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि योगी की पूरी राजनीति हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण पर चलती है. उनकी पूरी सरकार मुसलमानों को डराने और हिंदुओं को लड़ाने के विचार पर चलती है. पत्रकारों के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि यूपी और बिहार में फर्क है. बिहार में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग लंबे समय से मिलजुल कर रहते आ रहे हैं. इसलिए बिहार में हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. यहां कुछ लोग धर्म के नाम पर मुसलमानों को डरा सकते है. लेकिन यहां के इतिहास में कभी हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण नहीं हुआ और हमारी कामना है कि भविष्य में इसकी कोई संभावना न रहे और बिहार यूपी न बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel