कोढ़ा कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से विशेष बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया. 31 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. ऑपरेशन सीएमओ पंकज कुमार की विशेष निगरानी में प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप संपन्न कराया. ऑपरेशन से पूर्व महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. ऑपरेशन के बाद आवश्यक दवाइयों के साथ चिकित्सकीय निगरानी की व्यवस्था की गयी. स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं को परिवार नियोजन के महत्व, लाभ और सुरक्षित मातृत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने बताया कि इस तरह के शिविर आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जायेंगे. शिविर की सफलता में स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

