11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में हेपेटाइटिस के वायरल लोड जांच की सेवा शुरू

प्रदेश का पहला हॉस्पिटल बना

प्रदेश का पहला हॉस्पिटल बना औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में हेपेटाइटिस संक्रमण की अवस्था में वायरल लोड जांच की सुविधा शुरू हो गयी. इसी के साथ औरंगाबाद का सदर अस्पताल प्रदेश का पहला अस्पताल बन गया, जहां हेपेटाइटिस के वायरल लोड की जांच की जायेगी. इस सेवा के शुरू होने से हेपेटाइटिस पॉजिटिव लोगों के स्वास्थ्य की गंभीरता की पहचान की जा सकेगी तथा उपचार की दिशा में अहम कदम उठाया जा सकेगा. जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो अनवर आलम ने बताया कि हेपेटाइटिस यकृत संबंधी एक गंभीर रोग है, यदि समय पर निदान और उपचार न किया जाये, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है. हमारी कोशिश है कि इस सेवा के माध्यम से हम जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकें. अब लोगों को इलाज के लिए अन्य जगहों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. सिविल सर्जन ने बताया कि पहले रैपिड टेस्ट के माध्यम से सिर्फ स्क्रीनिंग हो रही थी किंतु अब वायरल लोड जांच की व्यवस्था होने से मरीजों को उचित उपचार देने की प्रक्रिया सुगम हो पायेगा. सदर अस्पताल की इस नई व्यवस्था से चिकित्सकों को यह पता चल सकेगा कि शरीर में हेप्टाइटिस-बी वायरस की मात्रा कितनी है तथा केस मैनेजमेंट किस प्रकार किया जाना चाहिए. चिकित्सक यह जान सकेंगे कि बीमारी कितनी सक्रिय है. यह निर्णय ले सकेंगे कि इलाज कब शुरू करना है, बदलना है अथवा दवा चल रही है तो इलाज का असर क्या है. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इस जांच की सुविधा बड़े शहरों में ही मिल पाती है तथा प्राइवेट अस्पतालों या जांच केंद्रों में यह जांच काफी महंगी होती है. मगर सदर अस्पताल में ही यह सुविधा सभी जरुरतमंदों को निशुल्क मिलेगी. इसपर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने कहा कि इस व्यवस्था के प्रारंभ होने से औरंगाबाद का सदर अस्पताल हेपेटाइटिस के वायरल लोड की जांच करने वाला राज्य का पहला अस्पताल बन गया है. विदित हो कि आरटीपीसीआर लैब में इस व्यवस्था का फीता काटकर शुरुआत सिविल सर्जन डॉ लालसा सिंहा द्वारा की गयी. मौके पर माइक्रोबायोलॉजिस्ट रवि रंजन कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्लकांत निराला सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel