10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उचकागांव में फरार आरोपितों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

उचकागांव. उचकागांव थाना क्षेत्र के कवही एवं वीरवट घुरन गांव में शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फरार चल रहे दो आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की.

उचकागांव. उचकागांव थाना क्षेत्र के कवही एवं वीरवट घुरन गांव में शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फरार चल रहे दो आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की. यह कार्रवाई अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी ऋषभ श्रीवास्तव की अदालत से जारी आदेश के आलोक में की गयी. बताया गया कि कवही गांव में उमरावती देवी और हरेंद्र यादव के परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है, इसको लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इस प्रकरण में कवही गांव निवासी शैलेश कुमार यादव आरोपित हैं, जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं. कोर्ट द्वारा उनके विरुद्ध इश्तेहार जारी किये जाने के बाद पुलिस ने उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया. इसी प्रकार दूसरे मामले में उचकागांव थाना क्षेत्र के वीरवट घुरन गांव निवासी फिरोज आलम भी फरार हैं. उनके विरुद्ध भी कोर्ट से इश्तेहार जारी किया गया था. कोर्ट के निर्देश पर उचकागांव थाना के अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ संबंधित गांवों में पहुंचकर दोनों आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दोनों फरार आरोपित एक माह के भीतर संबंधित कोर्ट अथवा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें. निर्धारित समयावधि में हाजिर नहीं होने की स्थिति में कोर्ट के आदेश पर उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel