कटिहार पुलिस केंद्र में शुक्रवार को रैतिक परेड का आयोजन पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया. निरीक्षण के क्रम में परिचारी प्रवर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे. पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर प्रशिक्षु पुलिसकर्मी को आवश्यक निर्देश दिया. इस रैतिक परेड का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों की शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस, अनुशासन, तथा एकरूपता सुनिश्चित करना है. परेड के दौरान प्रमुख शारीरिक फिटनेस को लेकर पुलिसकर्मियों की दौड़ एवं विभिन्न ड्रिल के माध्यम से शारीरिक रूप से सक्षम बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया. टोलीवार ड्रिल कर पुलिस बल में समन्वय एवं सामूहिक कार्य क्षमता को मजबूत किया. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को मानसिक, शारीरिक एवं आत्मविकास के उद्देश्य से योग प्रशिक्षण भी नियमित रूप से दिया जा रहा है, जो उनके समग्र व्यक्तित्व विकास एवं कार्यक्षमता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. एसपी ने वर्दी, स्वच्छता एवं अनुशासन का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

