कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी क्षेत्र में डेंगू मच्छरों के प्रकोप से आमलोग परेशान थे. लगातार बढ़ रहे मच्छरों और बीमारियों को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश था. नगर पंचायत की ओर से फॉगिंग के जरिए मच्छरनाशक दवा का छिड़काव किया. जिससे लोगों को कुछ राहत मिली. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि पूर्व में फॉगिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण छिड़काव का कार्य बाधित हो गया था. अब मशीन की मरम्मत के बाद क्षेत्र में नियमित रूप से फॉगिंग की जायेगी. ताकि डेंगू मच्छरों को नियंत्रित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है