कदवा नशा मुक्ति दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए. प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों से प्रभात फेरी व मानव श्रृंखला के द्वारा मद्य निषेध के प्रति जनजागरूकता किया. प्राथमिक विद्यालय परिया में बच्चों के प्रभात फेरी किया. बच्चों के अभिभावकों से शराब नहीं पीने तथा अपने टोले मुहल्लों में शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित किया. प्रधानाध्यापिका रंजना चौधरी, शशिकला, सच्चिनानंद, अलमास, बच्चे गुलचेहर, इकरानुर, सलमान, संध्या, अहमद सहित दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

