कोलासी शिविर में सीएसपी संचालक के साथ की गयी बैठक
कोढ़ा. प्रखंड के कोलासी पुलिस शिविर में पुलिस शिविर प्रभारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, दिघरी सलेमपुर के शाखा प्रबंधक अमित कुमार रंजन भी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य सीएसपी संचालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बैंकिंग लेन-देन को अधिक सुरक्षित बनाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी करना था. बैठक के दौरान पुलिस शिविर प्रभारी ने सभी सीएसपी संचालकों को अपने केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सख्त हिदायत दी. उन्होंने कहा कि कैमरों की मौजूदगी से किसी भी आपराधिक घटना की जांच में मदद मिलेगी. अपराधियों की पहचान करना आसान होगा. साथ ही बैंक से नकदी लाते समय स्थानीय पुलिस को सूचना देने और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की सलाह दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने संचालकों को अकेले बैंक से नकदी न लाने की चेतावनी दी और कहा कि वे हमेशा सहायक कर्मियों के साथ ही बैंक जायें. बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े सीएसपी संचालक भी शामिल हुए. बैठक के बाद संचालकों ने पुलिस के निर्देशों का पालन करने की प्रतिबद्धता जतायी. पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि सीएसपी केंद्रों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे. ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है