15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुशल युवा के तहत 150 सफल छात्रों को मेडल व प्रमाणपत्र बांटा

कुशल युवा के तहत 150 सफल छात्रों को मेडल व प्रमाणपत्र बांटा

कटिहार बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, कुशल युवा कार्यक्रम केवायपी एवं बीएस-सीएफए के अंतर्गत गैप इंस्च्यूट महिला कॉलेज के निकट कटिहार में भव्य प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया. 150 से अधिक सफल छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रमुख विद्यार्थियों में अंशु कुमारी, अनन्या कुमारी, बिंदिया कुमारी, साक्षी कुमारी, आसिफ, तनवीर आलम, फुज़ैल, अभिषेक, अंकित, मनीषा, आसमा सहित कई अन्य छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. शिक्षक हाफिजुद्दीन, अमित कुमार, ताहुरा फातिमा, निशा कुमारी, फिरदौस तथा फलक फातिमा रहे. सभी शिक्षकों के समर्पण व मार्गदर्शन की अतिथियों एवं छात्रों द्वारा सराहना की गयी. गैप इंस्च्यूट के निदेशक व पूर्व वायुसेना अधिकारी जावेद आलम ने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक युग में स्किल, अनुशासन, आत्मविश्वास ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है. छात्रों को निरंतर अपने कौशल को निखारने और लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहने की प्रेरणा दी. संस्थान की अकादमिक निदेशक प्रो डॉ तहसीन फातिमा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कठिन परिश्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अप-स्किलिंग के माध्यम से छात्र 21वीं सदी के सरकारी व निजी क्षेत्र के रोजगार अवसरों के लिए स्वयं को तैयार कर सकते हैं. कार्यक्रम के अन्य मुख्य अतिथियों में आर्ट क्लासेस के दीपक कुमार, मैथ लोकस्ट क्लासेस के मिथुन उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel