कोढ़ा कोढ़ा थाना कांड संख्या 478/20 में फरार चल रहे वांछित व 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को कोढ़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रवि यादव पिता देवा यादव के रूप में हुई है. जो नया टोला जुराबगंज वार्ड संख्या एक, थाना कोढ़ा निवासी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे इनामी अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है. फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

