फलका. फलका पुलिस ने मानवता का एक मिशाल पेश कर पूर्णिया में इलाजरत एक महिला को बीस एमएल रक्त डोनेट कर जान बचायी है. इसकी चर्चा समूचे प्रखंड में है. सोशल मीडिया पर फलका पुलिस के इस नेक कार्य के लिए लोग सराहना कर रहे हैं. सन्नी कुमार की पत्नी काफी बीमार है. उनका इलाज पूर्णिया के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. जिसको छह यूनिट बल्ड की जरूरत थी. परिजनों ने रक्तदान का मांग सोशल मीडिया पर डाला था. जैसे ही फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल को इसकी जानकारी हुई. उन्होंने इंसानियत का मिशाल पेश करते हुए अपने साथी अपर थानाध्यक्ष सादाब आलम, ग्रामीण चौकीदार मिथिलेश शर्मा, छोटू कुमार के साथ बल्ड सेंटर जाकर रक्त दान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है