10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : कोढ़ा में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मतगणना

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजकुमार पंडित ने सभी विजेताओं को दिया प्रमाण पत्र

कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को पैक्स चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतगणना के बाद सभी विजेताओं की घोषणा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजकुमार पंडित ने की तथा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया गया. जानकारी के मुताबिक खेरिया पंचायत से अवधेश कुमार जायसवाल 211 मतों से अपने प्रतिद्वंदी रजी अहमद को पराजित किया. जबकि फुलवरिया पंचायत में कृष्ण कुमार साह 364 मातोऊ से अपने प्रतिद्वंदी अरुण कुमार सिंह को पराजित किया. चंदवा पंचायत में राजेश यादव 371 मतों से पुलकित यादव को हराया. बिषहरिया पंचायत से संजय कुमार 81 मतों से तेजनारायण यादव को पराजित किया. बहरखाल पंचायत में अनिल कुमार यादव 10 मतों से अपने प्रतिद्वंदी सुनील कुमार को पराजित किया. महिनाथपुर पंचायत में विनोद कुमार सिंह 824 मतों से किरण कुमार सिंह को पराजित किया. मखदमपुर पंचायत में कृत्यानंद दास 301 मतों से अपने प्रतिद्वंदी संतोष कुमार मेहता को हराया. भटवारा पंचायत से सौरभ कुमार यादव 102 मतों से अपने प्रतिद्वंदी भीम कुमार को पराजित किया. बिनोदपुर पंचायत से अकमल, रामपुर पंचायत से सरोज सिंह विजय हुए. मधुरा पंचायत से मामून रशीद, बिशनपुर कमलेश कुमार सिंह, दिघरी से पवन कुमार यादव विजय हुए. मुसापुर, राजवाड़ा, बासगढा, दक्षिणी सिमरिया पंचायत में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध हुए थे. जिसमें मुसापुर पंचायत से विपिन रजनीश कुमार चौरसिया, बासगढाइ से प्रिय रंजन कुमार, राजवाड़ा से राजीव रंजन कुमार एवं दक्षिणी सिमरिया पंचायत से अशफाक निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें