बारसोई कचना थाना पुलिस ने रविवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए गोंधरा कलवर्ट के पास छापेमारी कर 80 लीटर देसी शराब एवं एक स्कूटी बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान 31 वर्षीय पप्पू दास, पिता मनमोहन दास, जलकुमार, थाना बारसोई निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने तस्कर के पास से प्लास्टिक के गैलन में रखी 80 लीटर देसी शराब बरामद की. जिसे स्कूटी के माध्यम से ले जाया जा रहा था. कचना थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब की खेप की आवाजाही हो रही है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारियों, सशस्त्र बल एवं चौकीदार के सहयोग से विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. गिरफ्तार तस्कर को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

