कोढ़ा आगामी विधानसभा चुनावों की हलचल के बीच कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से जदयू नेता रंजीत पासवान ने अपनी दावेदारी ठोक दी है. वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय और आमलोगों के बीच मजबूत पकड़ रखते हैं. उन्होंने विभिन्न गांवों व पंचायतों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जनता से सीधा संवाद कर समर्थन मांगा व भरोसा दिलाया. 2010 में भी कोढ़ा से चुनाव लड़ा था. जनता का अच्छा समर्थन प्राप्त किया था. तब से लेकर आज तक वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं. जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हैं. सीमांचल के किशनगंज, कटिहार व पूर्णिया जिलों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित केवल दो ही विधानसभा सीटें कोढ़ा व बनमनखी हैं. उन्होंने कहा कि कोढ़ा सीट पर जदयू को मौका मिलना चाहिए. ताकि वर्षों से मेहनत कर रहे जदयू कार्यकर्ताओं को राजनीतिक संबल मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

