11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नि:सहाय वृद्ध, दिव्यांग पीड़ितों के बीच कीट का किया वितरण

नि:सहाय वृद्ध, दिव्यांग पीड़ितों के बीच कीट का किया वितरण

समेली प्रखंड के मलहरिया पंचायत के वार्ड संख्या एक से लेकर तेरह वार्ड तक वायश्री योजना (आसरा) भारत सरकार के मदद से पंचायत के मुखिया राज कुमार भारती ने अपने पंचायत के करीब चार सौ नि: सहाय वृद्धजनों, दिव्यांग, कमर घूंटने एवं कान से पीड़ित परिवारों के बीच किया बहुमूल्य कीट का वितरण किया. वितरण से पहले मुखिया भारती ने अपने पंचायत का सर्वे कराया था. पाया अधिकतर वृद्धजनों को चलने फिरने, घूंटने का दर्द, कमर दर्द, कान में मवाद की समस्या से अधिकांश लोग ग्रसित है. वायश्री योजना (आसरा) की मदद से पंचायत के सभी राजस्व गांव मलहरिया, भरेली, खोटा, बखरी खरकट्टा, तिवारी टोला, पवयबांध आदि गांव के करीब चार सौ पीड़ित परिवारों के बीच विशेष कीट प्रदान किया. व्हीलचेयर, घूंटने का बेल्ट, कमर, बेल्ट,कान का मशीन, स्टीक छड़ी आदि का वितरण किया. मुखिया राजकुमार भारती ने अपनी कहा कि मैं पंचायत में एक हज़ार पीड़ित परिवारों के बीच कीट वितरण का लक्ष्य रखा है. सरपंच प्रभाष कुमार मंडल, उप मुखिया चंदन कुमार मंडल, यूथ पावर अध्यक्ष हरिप्रसाद मंडल, वार्ड सदस्या लुशी कुमारी, प्रीति कुमारी, वार्ड प्रतिनिधि चंदन रविदास, बबलू कुमार, वार्ड पंच लुचाय मंडल, सोमिजा खातुन आदि वार्ड सदस्यों के सहयोग से कीट प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel