10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2025 में पूसीरे के कटिहार व अन्य मंडल में कई नई रेल सेवाएं हुईं शुरू

2025 में पूसीरे के कटिहार व अन्य मंडल में कई नई रेल सेवाएं हुईं शुरू

कटिहार वर्ष 2025 में पूर्वोत्तर रेल मंडल के कटिहार रेल मंडल सहित अन्य रेल मंडल में क्षेत्रीय और अंतर-राज्यीय यात्रा को मज़बूत करने के उद्देश्य से कई नई ट्रेनों का परिचालन किया गया. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने वर्ष 2025 में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने, यात्रियों की सुविधा बेहतर बनाने और पूर्वोत्तर एवं आसपास के क्षेत्रों में क्षेत्रीय और अंतर-राज्यीय यात्रा को मज़बूत करने के उद्देश्य से कई नई ट्रेन सेवाएं शुरू की. इन पहलों के तहत, ट्रेन संख्या 15702/15701 सिलीगुड़ी-कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ने दैनिक सेवा 16 सितंबर 2025 से प्रारंभ की गयी और ट्रेन संख्या 16601/16602 ईरोड-जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस की साप्ताहिक सेवा 25 सितंबर 2025 से शुरू की गयी. लंबी दूरी की यात्रा को और अधिक मज़बूत करते हुए, ट्रेन संख्या 13115/13116 सियालदह-जलपाईगुड़ी रोड-सियालदह साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 जून, 2025 से शुरू की गयी. ट्रेन संख्या 26302/26301 दानापुर-जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा 17 सितंबर 2025 से शुरू की गई, जो सप्ताह में छह दिन चलती है. दार्जिलिंग पहाड़ी सेक्शन में, पर्यटन और हेरिटेज यात्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, ट्रेन संख्या 52592 दार्जिलिंग-घूम-दार्जिलिंग 20 सितंबर 2025 से शुरू की गई. इसके अलावा, ट्रेन संख्या 12047/12048 गुवाहाटी-उत्तर लखिमपुर-गुवाहाटी जन शताब्दी एक्सप्रेस को 7 जनवरी 2025 से द्वि-साप्ताहिक आधार पर शुरू किया गया. ट्रेन संख्या 55817/55818 न्यू बंगाईगांव-गुवाहाटी-न्यू बंगाईगांव पैसेंजर की दैनिक सेवाएं 4 जनवरी 2025 से शुरू की गई, जबकि ट्रेन संख्या 15911/15912 तिनसुकिया-नाहरलगुन-तिनसुकिया एक्सप्रेस को 5 जनवरी 2025 से त्रि-साप्ताहिक सेवा के रूप में शुरू किया गया था. इन ट्रेनों के परिचालन से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में काफी सुधार हुआ है. ट्रेन संख्या 20507/20508 सायरंग-आनंद विहार टर्मिनल-सायरंग राजधानी एक्सप्रेस की साप्ताहिक सेवाएं 19 सितंबर 2025 से शुरू की गई. ट्रेन संख्या 15609/15610 गुवाहाटी- सायरंग-गुवाहाटी एक्सप्रेस को 13 सितंबर 2025 से दैनिक सेवा के रूप में शुरू की गयी. ट्रेन संख्या 13125/13126 कोलकाता- सायरंग- कोलकाता एक्सप्रेस की त्रिसाप्ताहिक सेवा 16 सितंबर 2025 से शुरू की गई. वर्ष 2025 के दौरान इन नई ट्रेनों की शुरुआत ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की रेल सेवा के विस्तार, पहुंच में सुधार और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को सहयोग करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है. कपिंजल किशोर शर्मा सीपीआरओ, एनएफ रलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel