29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होमगार्ड बहाली: अभ्यर्थियों की दो बार होगी बायोमेट्रिक जांच: डीएम

होमगार्ड बहाली: अभ्यर्थियों की दो बार होगी बायोमेट्रिक जांच: डीएम

– बैठक में दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी व कर्मियों को दिये गये निर्देश कटिहार स्थानीय टाउन हॉल में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी, पदाधिकारी, कर्मचारी एवं कार्यपलक सहायक को अवशयक दिशा निर्देश दिया. सिविल सर्जन को आदेश दिया गया कि एक मेडिकल टीम एग्जिट प्वाइंट पर नियुक्त कराना सुनिश्चित करेेंगे. ताकि अभ्यर्थियों के साथ किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्या होने पर तुरंत उसका इलाज हो पाये. उन्होंने बताया कि यह शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा पूर्ण रूप से तकनीक (मशीन) पर आधारित है. जितने भी अभ्यर्थी मुख्य प्रवेश द्वार के तरफ से प्रवेश करेंगे. उन सभी का बायोमेट्रिक होना सुनिश्चित करेंगे एवं बायोमेट्रिक का प्रक्रिया दो बार होगा. यह कार्यक्रम मौसम के अनुकूल किया जायेगा. यदि बारिश होती है तो इस कार्यक्रम का दिनांक एवं समय में परिवर्तन किया जा सकता है. बैठक समाप्ति के पश्चात डीएम पुलिस पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्ति सभी पदाधिकारी के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम का मुआयना किया एवं बारीकी रूप से हर एक जगह यथा लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़ने वाले ट्रैक, बायोमेट्रिक कैंप, मेडिकल कैंप एवं अन्य संबंधित सभी प्रकार के कैंप पर जाकर निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. इसका पूरा-पूरा ध्यान रखना सुनिश्चित करेंगे. शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा पूर्ण रूप से पारदर्शिता पूर्व संपन्न हो. इसके लिए सभी को सजग एवं सतर्क रहने का भी आदेश दिया गया है. अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो: एसपी बैठक में एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार की यातायात समस्याओं का सामना न करना पड़े. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सभी अभ्यर्थी अपने-अपने समय पर राजेंद्र स्टेडियम पहुंच जाय. जितने भी पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है. वे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मी अपने-अपने वाहन को मुख्य द्वार के बाहर ही चयनित पार्किंग स्थल पर लगाएंगे. अभ्यर्थियों के आवाजाही में कोई भी समस्या न हो. इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा. विधि व्यवस्था से संबंधित सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर कटिहार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसके अलावा प्रतिनियुक्त सभी पुलिस अधिकारी, पदाधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर समय से पहले ही पहुंचकर सारे क्रियाकलाप एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में तत्पर रहेंगे. आज पहले दिन 700 अभ्यार्थी होंगे शामिल बैठक में जिला समादेष्टा ममता कुमारी ने अवगत कराया कि जिले में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा की तिथि दिनांक 10-06-2025 से 01-07-2025 तक राजेन्द्र स्टेडियम में 04:00 बजे पूर्वाह्न से निर्धारित है. पुरुष अभ्यर्थी के लिए दिनांक 10-06 2025 एवं महिला अभ्यर्थी के लिए दिनांक 24-06-2025 से निर्धारित है. आवेदक विभागीय के अधिकारिक वेबसाईट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसकी प्रिंट प्रति लेकर राजेन्द्र स्टेडियम पहुंचेगे. जहां सभी अभ्यर्थियों की आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच की जायेगी. अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. कटिहार जिला अंतर्गत अभ्यर्थियो की संख्या लगभग 18424 है. जिसमें पुरूष अभ्यर्थी की संख्या 14139 एवं महिला अभ्यर्थी की संख्या 4228 रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस को 700 अभ्यर्थी एवं अन्य सभी दिवसों में 1400 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित होना है. जबकि महिलाओं के लिए शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा के लिए प्रतिदिन 700 अभ्यर्थी को सम्मिलित होना है. विभागीय न निर्देश के आलोक में सुगमतापूर्वक शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा के संचालन के निमित 1400 अभ्यर्थियों को चार बैच में विभक्त किया जायेगा. प्रत्येक बैच चार ग्रुप यथा ए, बी, सी एवं डी में विभक्त है, जो उनके प्रवेश पत्र पर अंकित होगा. पहला बैच का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 4.00 बजे निर्धारित है. जबकि दूसरा बैच का सुबह 4.30 बजे, तीसरा बैच का सुबह 5.00 बजे व चौथा बैच का सुबह 5.30 बजे निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel