7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालझारी में थाना प्रभारी व मिशन के प्रेस्बेटर इनचार्ज ने किया तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ,

तालझारी

तालझारी मिशन मैदान में क्रिसमस के अवसर पर एभेन गावता कमेटी द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को मिशन के प्रेस्बेटर इंचार्ज रेव. प्रदीप हांसदा और थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और फुटबॉल में किक मारकर किया. इसके बाद क्लब सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत हुई. पहला मुकाबला एफसी मंगलहाट और हांसदा बयार कालाजोर टीम के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया. मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें एफसी मंगलहाट ने 4–2 से जीत दर्ज की. आयोजक प्रीतम जोन मारंडी के अनुसार प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. फाइनल में विजेता को 1.30 लाख, उपविजेता को 1 लाख और सेमीफाइनल विजेताओं को 20-20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. रेवरेंट प्रदीप हांसदा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं. मौके पर आयोजनकर्ता प्रीतम जोन मरांडी, चर्च के सेक्रेटरी टुडु यदुनाथ, तालझारी प्रधान ज्ञानेंद्र मुर्मू, अध्यक्ष थोमस मरांडी, सचिव दिनेश किस्कू, कोषाध्यक्ष जोसेफ मरांडी, डीकेन राजेश कुमार हांसदा, कुटहरी के मुखिया मसीदी टुडु, मनीष टुडु, सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel