9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजेंद्र स्टेडियम का निर्माण 28.31 करोड़ से हो रहा

राजेंद्र स्टेडियम का निर्माण 28.31 करोड़ से हो रहा

पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक ने कार्य स्थल का किया निरीक्षण कटिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के उप महाप्रबंधक व अभियंताओं के साथ कटिहार स्थित राजेंद्र स्टेडियम का विभिन्न खेलों के लिए चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. स्टेडियम का निर्माण 4.79 एकड़ भू भाग पर किया जा रहा है. प्रशासनिक भवन भूतल व प्रथम तल से अच्छादीत है. निर्माण लगभग 8.43 वर्ग मीटर में किया जा रहा है. साथ ही एक बहुउद्देशीय दो मंजिला प्रशाल का भी निर्माण किया जा रहा है. दर्शकों की बैठने की क्षमता 214 होगी. इस प्रशाल में 17 प्रकार के विभिन्न खेलों बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉस्केटबॉल, कबड्डी आदि का आयोजन किया जायेगा.स्टेडियम को फुटबॉल मैदान के रूप में विकसित किया जायेगा. जिसकी लंबाई 105 मीटर एवं चौड़ाई 68 मीटर होगी. कुल क्षेत्रफल 7140 वर्ग मीटर होगा. स्टेडियम के पवेलियन में दर्शकों के बैठने की कुल क्षमता 800 होगी. स्टेडियम में कुल तीन प्रवेश एवं निकास द्वार एवं गार्ड रूम का प्रावधान किया गया है. दर्शकों के लिए सार्वजनिक शौचालय तथा कार पार्किंग की सुविधा होगी. स्टेडियम निर्माण की लागत 28 करोड़ 31 लाख है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस स्टेडियम के निर्माण होने से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैचों का आयोजन किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel