11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vaibhav Suryavanshi की लग गई लॉटरी, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर करेंगे अंडर-19 टीम की कप्तानी

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने बड़ा कारनामा किया है. जूनियर क्रिकेट कमेटी ने वैभव को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया है. टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे को चोट लगी है और वह सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है. म्हात्रे अगले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालेंगे.

Vaibhav Suryavanshi: जूनियर क्रिकेट कमेटी ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज और आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का चयन किया. अंडर-19 वर्ल्ड कप 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित किया जाएगा. वैभव सूर्यवंशी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है, जबकि आयुष म्हात्रे विश्व कप के लिए कप्तानी की भूमिका में बने रहेंगे. पिछले सप्ताह यूएई में हुए एशिया कप में पाकिस्तान हारने के बाद उपविजेता रही भारतीय अंडर-19 टीम अगले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये मैच 3 से 7 जनवरी के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले जाएंगे.

चोटिल हो गए हैं आयुष म्हात्रे

वैभव सूर्यवंशी कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे, क्योंकि म्हात्रे कलाई की चोट के कारण दौरे से बाहर हैं. सफेद गेंद क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रहे 14 वर्षीय सूर्यवंशी को इस सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है. कलाई में चोट के कारण विहान मल्होत्रा ​​भी दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहेंगे. म्हात्रे ​​और मल्होत्रा ​​दोनों आईसीसी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चोट के इलाज के लिए जाएंगे और उसके बाद आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम में शामिल होंगे. विश्व कप के दौरान म्हात्रे कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से संभालेंगे. Vaibhav Suryavanshi become captain of U19 team for South Africa tour

पांच बार की चैंपियन है टीम इंडिया

आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप के आगामी संस्करण में 16 टीमें चार समूहों में विभाजित होंगी, जिसके बाद सुपर सिक्स चरण, सेमीफाइनल और फाइनल हरारे में खेला जाएगा. पांच बार की चैंपियन भारत (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) को ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. भारत 15 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में अमेरिका के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा, इसके बाद 17 जनवरी को उसी स्थान पर बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच होंगे.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टीम

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार.

ICC पुरुष U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन.

ये भी पढ़ें…

रोहित-कोहली के बाद अब शुभमन गिल की बारी, खेलेंगे Vijay Hazare Trophy के इतने मैच

विराट कोहली की दरियादिली, VHT में जिस स्पिनर ने किया आउट, उसी के साथ ली सेल्फी; दिया ऑटोग्राफ वाला बॉल

टेस्ट कोचिंग के लिए BCCI ने इस धाकड़ खिलाड़ी से किया था एप्रोच, गंभीर पर नहीं रहा भरोसा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel