कदवा कदवा थाना क्षेत्र के सोनैली- पूर्णिया पथ के दोखड़ा चौक पर शनिवार की शाम करीब चार बजे 16 चक्के वाली लोडेड ट्रक ने कोचिंग पढ़ने जा रहे साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रक ड्राइवर को लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया तथा सड़क जाम कर विरोध कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार कुम्हड़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार 16 चक्का ट्रक ने साइकिल सवार प्राणपुर निवासी छात्र शिवम कुमार 12 वर्ष, पिता संजय महतो को बुरी तरह कुचल दिया. जिससे शिवम कुमार के सिर के परखच्चे उड़ गये. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. शिवम कुमार दोखड़ा में अपने नाना आनंदी महतो के घर मे रहकर पढ़ाई करता था. शनिवार की शाम 4 बजे के करीब शिवम साइकिल से अपने सोनैली स्थित कोचिंग में पढ़ने जा रहा था. पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया तथा वह चक्के के नीचे चला गया. जहां ट्रक के कुचले जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना को देखते ही आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गये तथा ट्रक को रोकर चालक को पकड़ लिया. मौका मिलते ही ड्राइवर भागने लगा. जिसको ग्रामीणों ने खदेड़ कर शोसा चौक पर पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया. ट्रक को ग्रामीणों ने दोखड़ा ग्राम में ही रखा है. शिवम कुमार की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का कार्य कर रहे है. जबकि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जता रहे हैं. मृतक का शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ है. पलुिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

