7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार वर्षों से सड़क पर बह रहे गंदा पानी मोहल्ले वासी त्रस्त

चार वर्षों से सड़क पर बह रहे गंदा पानी मोहल्ले वासी त्रस्त

– घरों से निकलना दुश्वार, निकासी नहीं रहने से 50 मीटर तक सड़कों पर जलजमाव की रहती है समस्या मोहल्ले वासियों को आवागमन में होती है परेशानी – पार्षद, नगर आयुक्त व सीएस को आवेदन देने के बाद भी नहीं हो रहा कोई ठोस पहल कटिहार वार्ड नम्बर दो अवस्थित भेरिया रहिका पोखर टोला के दर्जनों घर के लोग पिछले चार वर्षों से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. ऐसा इसलिए कि चार वर्ष पूर्व पारा मेडिकल प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण तो किया गया, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पिछले चार वर्षों से उक्त प्रशिक्षण केन्द्र का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. आमजनों द्वारा जल निकासी की स्थायी व्यवस्था पार्षद से लेकर सीएस तक की मांग की गयी लेकिन आज तक न तो नगर निगम प्रशासन ध्यान दे रहा है न ही सीएस द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि उक्त मोहल्ले के लोगों को अपने ही घर से निकलना दुश्वार साबित हो रहा है. ऐसा पोखर टोला के अजय कुमार, राहुल कुमार, मीठू कुमार, छोटू कुमार, सूरज कुमार, छत्रपति शिवाजी समेत दर्जनों लोगों का कहना है. उनलोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा सबसे अधिक इसी वार्ड से होल्डिंग टैक्स हर वर्ष वसूली जाती है. लेकिन सुविधा के नाम पर नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद भी उनलोगों को पंचायत जैसी सुविधा मय्यसर नहीं हो पा रहा है. पारा मेडिकल प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे कच्ची सड़क है. यह आमजनों का एकमात्र बाहर का निकास है. लेकिन सड़क पर बह रहे लगातार गंदा पानी से वे लोग परेशान हैं. उनलोगों ने बताया कि वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम आयुक्त व सीएस को भी इससे अवगत कराया गया है. लेकिन सभी एक दूसरे पर ठिकरा फोड़ने से वे लोग पीसे जा रहे हैं. सड़क पर बह रहे गंदे जल के कारण घर नहीं बना रहे आमजन इस मोहल्ले में कई लोगों के लोगों का कहना है कि कई लोग घर बनाने के लिए जमीन क्रय कर छोड़ दिया है. कच्ची सड़क पर लगातार गंदा पानी बहने के कारण वे लोग घर नहीं बना पा रहे हैं. उक्त सड़क का टेंडर किया गया है. स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का अभी पहले चरण में कार्य हो रहा है. इससे इस वार्ड को कोई लाभ नहीं मिलेगा. दूसरे चरण में कार्य होने के बाद इस वार्ड के मोहल्ले को लाभ मिल पायेगा. निकासी की व्यवस्था नहीं है. नगर आयुक्त को बार बार इस समस्या से अवगत कराया गया है. मुसर्रत जहां, पार्षद,वार्ड दो निगम से किया गया है पत्राचार भेरिया रहिका पोखर टोला अवस्थित पारा मेडिकल प्रशिक्षण केन्द्र से निकलने वाली गंदा पानी को लेकर निगम की ओर से पत्राचार किया गया है. निगम को हर वर्ष मोटी रकम टैक्स दिया जाता है. कभी कभार ट्रैक्टर से कचरा का उठाव किया जाता है. सड़क पर बह रहे पानी को समय समय पर निगम की ओर से निकासी की जाती है. तत्काल स्थिति क्या है इससे अवगत होने के बाद कुछ कहा जा सकता है. डॉ जितेन्द्रनाथ सिंह, सिविल सर्जन, कटिहार निकासी की नहीं है स्थायी व्यवस्था पारा मेडिकल प्रशिक्षण केन्द्र से बहनेवाला गंदा पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था नहीं है. सड़क पर लगातार जल बहने की शिकायत मिली है. सफाई निरीक्षक को निरीक्षण कर जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. निकासी की स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण उक्त मोहल्ले के लोगों को परेशानी होती है. संतोष कुमार, नगर आयुक्त, कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel