9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 चिकित्सा पदाधिकारियों को चेतावनी के साथ एक दिन का वेतन स्थगित

16 चिकित्सा पदाधिकारियों को चेतावनी के साथ एक दिन का वेतन स्थगित

– वीसी से जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित थे सभी 16 चिकित्सा पदाधिकारी कटिहार 27 अगस्त 2025 को भीसी के माध्यम से जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में 16 चिकित्सा पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये थे. जिसके बाद कार्यालय आदेश के पत्र संख्या 2516-28 अगस्त 25 द्वारा वणित तिथि का वेतन स्थगित किया गया था. सम्बंधित चिकित्सा पदाधिकारियों का स्पष्टीकरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मंतव्य पर विचार के बाद 27 अगस्त 25 का अवकाश स्वीकृत करते हुए उक्त तिथि का वेतन भुगतान का सीएस डॉ जितेन्द्रनाथ सिंह ने 26 दिसम्बर को एक पत्र जारी करते अनुमति दी है. सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि अवकाश इस चेतावनी के साथ स्वीकृत किया है कि भविष्य में अवकाश स्वीकृत कराकर ही मुख्यालय छोड़ेंगे. चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाया गया था. डॉ प्रियंका कुमारी, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवानीपुर, बरारी, डॉ पवन कुमार, आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवानीपुर, बरारी, डॉ उपेन्द्र कुमार सिन्हा, आयुष चिकित्सापदाधिकारी एपीएचसी भवानीपुर, बरारी, डॉ पूजा राज, आयु चि पदा अति प्रा, स्वा केन्द्र सुखासन, बरारी, डॉ प्रीति कुमारी, आयु चि पदाधिकारी अति, प्रा स्वा केन्द्र महुअर, मनिहारी, डॉ बिलकिश जहां आयु चि पदा अति प्रा, स्वा केन्द्र रंगमटिया,बारसोई, डॉ मनीषा कुमारी, आयु चि पदा अति प्रा, स्वा केन्द्र रोशना, प्राणपुर, डॉ मनोरमा भारती आयु चि पदा अति प्रा, स्वा केन्द्र सालमारी, आजमनगर, डॉ रूबी कुमारी होमियोपैथिक चि पदा अति प्रा, स्वा केन्द्र खुरियाल, आजमनगर, डॉ जमीला खातून, युनानी चि पदा अति प्रा, स्वा केन्द्र ईमामनगर, आजमनगर, डॉ तलत नाज, यूनानी चि पदा अति प्रा, स्वा केन्द्र निमाल, आजमनगर, डॉ पूजा कुमारी आयुर्वेदिक चि पदा अति प्रा, स्वा केन्द्र विनोदपुर, कोढ़ा, डॉ पुष्पलता कुमारी, होमियोपैथिक चि पदा अति प्रा, स्वा केन्द्र खेरिया, कोढ़ा, डॉ सैदूररहमान, आयु चि पदा अति प्रा, स्वा केन्द्र कुम्हरी ,कदवा, डॉ शबाना नाजी आयु चि पदा अति प्रा, स्वा केन्द्र महिनगर ,कदवा, डॉ सुनीता कुमारी आयु चि पदा अति प्रा, स्वा केन्द्र महिनगर, कदवा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel