कोढ़ा प्रखंड के प्रखंड सभागार में राशन कार्ड में अंकित सभी लाभुकों का ई-केवाईसी सुनिश्चित कराने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता कोढ़ा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनजीत माहेश्वरी ने की. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी जन वितरण प्रणाली डीलरों को निर्देश दिया कि 30 दिसंबर तक हर हाल में राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण किया जाय. प्रतिदिन कितने लोगों का ई-केवाईसी किया है. समीक्षा प्रखंड कार्यालय स्तर से की जायेगी. उन्होंने डीलरों से लाभुकों को जागरूक करते हुए समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का आग्रह किया. ताकि किसी भी पात्र लाभुक को राशन वितरण में परेशानी न हो. संचालन डीलर संघ के अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने किया. बैठक में कोढ़ा प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली डीलर बंधु उपस्थित रहे. ई-केवाईसी कार्य को समय पर पूरा करने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

