8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम से पौने दो लाख की गैस सिलिंडर चोरी

गोदाम से पौने दो लाख की गैस सिलिंडर चोरी

प्रतिनिधि, कुरसेला एनएच 31 किनारे अवस्थित समेली विषहरी स्थान के समीप से भारत गैस एजेंसी के गोदाम परिसर से गैस सिलिंडर चोरी होने की जानकारी मिली है. इस बावत गैस एजेंसी के संचालक मुकेश कुमार, पिता महेश प्रसाद चौधरी ने कुरसेला थाना में आवेदन देकर गैस सिलिंडर चोरी का जानकारी दिया है. थाना को दिये आवेदन में बताया गया है कि शुक्रवार को गैस गोदाम पर जाकर देखने पर पाया कि दो गाड़ी पर रखे क्रमश 36 और 20 भरा गैस सिलिंडर चोरी हो गया है. चोरी किये गये गैस सिलिंडर का कीमत 173,600 सौ रुपया बताया गया है. संचालक ने आवेदन में कहा है कि इधर उधर अवलोकन करने से ज्ञात हुआ कि अज्ञात चोरों ने गैस गोदाम के उत्तर दिशा से 15 फीट का दीवाल पर बांस का सीढ़ी लगा कर तार को काट कर अंदर प्रवेश कर 56 गैस सिलिंडर का चोरी कर लिया. थाना पुलिस ने गैस चोरी घटना का पड़ताल करते हुए अज्ञात चोरों के पहचान गिरफ्तारी के दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है. ————————————————————————————— पुलिस छापेमारी में दो आरोपित गिरफ्तार प्रतिनिधि, कुरसेला थाना पुलिस ने गोबराही दियारा में गोली फायरिंग के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में रोशन महतो व गोविंद महतो गोबराही दियारा निवासी शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें