कुरसेला निरीक्षण भवन मैदान परिसर में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी गणेश चतुर्थी पर गणेश पुजनोत्सव बुधवार से कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया. पूजा स्थल से कुंवारी कन्याओं का जत्था बैंड बाजे के भक्ति धुन पर गणपति बप्पा का जयघोष लगाते हुए कुरसेला अयोध्यागंज बाजार का परिभ्रमण करते हुए नदी के तट पहुंची. कलश शोभा यात्रा के जयघोष से आस पास का वातावरण भक्ति भाव से ओत प्रोत बना रहा. शोभायात्रा के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना पुलिस के अधिकारी तत्पर बना रहे. नदी से पात्र में जल भर कर कुंवारी कन्याओं का कलश शोभा यात्रा का जत्था वापस पुजा स्थल पर पहुंची. सार्वजनिक गणपति पूजा महोत्सव में विविध अध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है. उत्तर प्रदेश वृदांवन के नारायण दास देवाचार्य जी महाराज व साध्वी पूर्णेश्वरी देवी का संध्या छह बजे से रामायण व भागवत कथा पर प्रवचण होगा. अध्यात्मिक कार्यक्रमों में रात्री जागरण, मटका फोड़ के साथ गणपति पुजनोत्सव का समापन होगा. गणपति पूजा प्रारम्भ होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पुजा पंडाल में बढ़ने लगी. श्रद्धालु गजानन गणेश की पूजा अर्चना कर मंगल जीवन का याचना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

