कटिहार पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता अली अशरफ फातमी ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा का स्वागत किया है. फातमी ने कहा कि हम अमन चैन के सरोकार है. अमन चैन से ही दुनिया चलती है. जब आतंकवाद से लड़ना था और भारत के स्वाभिमान पर जब बात आयी तो पूरा विपक्ष सरकार के साथ था. पाकिस्तान से युद्ध को लेकर भी देश की जनता और पूरा विपक्ष इस फैसले के साथ खड़ा रहा. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान को करारा जवाब देने की बारी आयी थी. तब भी पूरा विपक्ष केंद्र सरकार के साथ रहा. अमन से ही दुनिया चलती है. शांति की दिशा में यह कदम स्वागत योग्य है. रविवार को राजद के द्वारा चल रहे सातों विधानसभा में परिचर्चा के संपन्न के बाद रविवार को पत्रकारों से रूबरू हुए. जहां जिला अतिथि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री फातमी ने जिला के सातों विधानसभा में हुए परिचर्चा पर भी प्रकाश डाला. साथ ही पूर्व मंत्री फातिमा ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम सीज फायर पर अपनी बातें रखें. सीमांचल में ओवैसी की एक बार फिर से एंट्री पर भी फातमी ने उन पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि ओवैसी अब एक्सपोज हो चुके हैं. लोग अब समझ गए हैं कि ओवैसी और बीजेपी के बीच अंदरूनी रिश्ता क्या है. पूर्व मंत्री फातमी ने कहा की आप सभी ने नूरा कुश्ती के बारे में जरूर सुना होगा. नूरा कुश्ती जहां दोनों पहलवान पहले से तय रहते हैं कि जीत किसकी होगी. सामने वाले के सामने बस यह दिखाते रहते हैं कि कभी यह भारी पड़ता है तो कभी वह भारी पड़ता है. अब लोग समझ चुके है और किसी भी सूरत में ओवैसी पर भरोसा नहीं करेंगे. बिहार में तेजस्वी यादव ही विकल्प है. लोग यह भली भांति समझ चुके हैं. इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष इशरत परवीन, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, राजद युवा प्रदेश महासचिव सह मनिहारी मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, पूर्व विधायक अनिल यादव, समरेंद्र कुणाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है